दोस्तों मैं Bipul आपका एक बार फिर से अपनी इस ब्लॉग में पर हार्दिक welcome करता हूं .
दोस्तों आज हम किस आर्टिकल के माध्यम से आपके लिए बहुत ही इंटरेस्टिंग टॉपिक लेकर आया हूं आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करेंगे Top 5 Web Hosting Companies In India के बारे में।
अगर आप एक BLOGGER है और आप अपनी खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं।
तो आपके मन में सबसे पहले एक ही सवाल आता है कि आप अपनी Website के लिए कौन सी Web Hosting चुने।
क्योंकि मार्केट में ऐसे बहुत सारी वेब Hosting comapny मौजूद है।
ऐसे में हमारे मन में बहुत सारे सवाल होते हैं कि हमारे वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग सही रहेगी।
अगर हम ब्लॉगिंग के नजरिए से देखें तो हमारी ब्लॉग वेबसाइट के लिए वेवहोस्टिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाती है।
अगर हमारी वेबसाइट की web Hosting अच्छी नहीं हुई तो इसके हमें बहुत सारे नुकसान भी उठाने पड़ते हैं।
अगर आपकी वेबसाइट वेब होस्टिंग सर्वर की वजह से हरदम डाउन रहती है तो इसका आपके SEO के नजरिए से सर्च इंजन रैंकिंग पर बहुत गलत इफेक्ट पड़ता है।
इसलिए हमें हर दम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छी वेब होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए।
अगर आप भी अभी तक कंफ्यूज है कि आपके वेबसाइट के लिए कौन सी वेब होस्टिंग बेस्ट रहेगी।
तो इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best Web Hosting Provider In India के बारे में जानकारी देंगे।
जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छी Web Hosting का चुनाव कर सकते हैं।
Web Hosting क्या है?

वेब होस्टिंग एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के डाटा को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं।
हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में अपलोड किए गए डाटा कंटेंट वीडियो इमेज को वेब होस्टिंग के माध्यम से एक सर्वर पर अपलोड किया जाता है।
और यह सरवर 24 घंटे चालू रहता है। इसी सर्वर की मदद से हमारे वेबसाइट पर अपलोड किए गए डाटा को यूजर 24 घंटा बिना किसी प्रॉब्लम के Access सकते हैं
इन वेब होस्टिंग सरवर को मैनेज करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है।
क्योंकि यह सर्वर बहुत ही महंगे और High Maintenance के होते हैं। इन सर्वर को हर किसी व्यक्ति के लिए मैनेज करना आसान नहीं होता है।
इसलिए बड़ी-बड़ी कंपनियां इन सर्वर को परचेज करके बाद में सभी यूजर को Sale करती हैं। इसीलिए जब हम लोगों को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए हुए पोस्टिंग की जरूरत होती है तो हम इन्हीं कंपनियों से संपर्क करके वेब होस्टिंग परचेज करते हैं।
Top 5 Web Hosting Companies In India
अब आप वेब होस्टिंग क्या है इसके बारे में तो आप समझ गए ही होंगे। अगर आप अब अभी तक कंफ्यूज है कि आप के लिए कौन सी वेब होस्टिंग बेस्ट रहेगी।
आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Best Web Hosting Provider In India के
बारे में जानकारीदेंगे। इसके बाद आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग चुन सकते हैं।
1 – Hostinger Web Hosting
Hostinger Web Hosting एक बहुत ही बेहतरीन पावरफुल वेब होस्टिंग कंपनी है ।
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कोई अच्छी वेब होस्टिंग लेने की सोच रहे तो आपके लिए Hostinger Web Hosting एक अच्छी विकल्प साबित हो सकती है।
प्रजेंट टाइम में Hostinger Web Hosting के लगभग 29 मिलियन एक्टिव मेंबर है।
आपको कंपनी के तरफ से पावरफुल वेब होस्टिंग सर्विस दी जाती है। और साथ में आपको कंपनी की तरफ से अच्छा सपोर्ट भी मिलता है।
इसलिए वेब होस्टिंग का स्टार्टिंग प्राइस ₹59 प्रति माह के हिसाब से स्टार्ट होता है।
WHY HOSTINGER

REVIEW
- आपको यहाँ FREE DOMAIN मिलने वाला 1 साल के लिया।
- ONE क्लिक मई WORDPRESS INSTALATION होता है ।
- BEGINNER के लिया BUDGET Friendly है
- SUPPROT SYTEM 24/7 है।
2 – BlueHost Web Hosting
BlueHost Web Hosting एक बहुत ही हाई लेवल की वेब होस्टिंग कंपनी है।
आप इस कंपनी से आंख बंद करके वेब होस्टिंग परचेज कर सकते हैं ।
BlueHost Web Hosting के तरफ से आपको हाई लेवल का Web Hosting सर्वर और साथ में कंपनी सपोर्ट भी दिया जाता है।
BlueHost Web Hosting कंपनी इंडिया में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली Web Hosting कंपनी है।
इस Web Hosting कंपनी की स्टार्टिंग प्राइस $2.75 प्रति माह से स्टार्ट होती है।
इस वेब होस्टिंग सर्वर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस सर्वर में आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होगी। यहां पर आपको कंपनी की तरफ से हाई क्वालिटी का वेब होस्टिंग सर्वर प्रोवाइड कराया जाता है।
why BlueHost

REVIEW
- इसमें वि आपको फ्री डोमेन मिलने वाला है।
- इसका website ka uptime एकदम बरिया है।
- कस्टमर सपोर्ट 24/7 है
3 – Hostgator Web Hosting
Hostgator Web Hosting एक बहुत ही पुरानी और सिक्योर इंडियन वेब होस्टिंग कंपनी है।
Hostgator Web Hosting कंपनी अपने यूजर के लिए हाई क्वालिटी की वेब होस्टिंग सर्वर प्रोवाइड कराता है।
इस कंपनी की वेब होस्टिंग सर्विस सिक्योर होने के साथ-साथ सभी के लिए चीप प्राइस में सर्विस प्रोवाइड होती हैं।
Hostgator Web Hosting कंपनी के तरफ से आपको सिक्योर सर्वर बेहतरीन कंपनी सपोर्ट और साथ में अच्छी स्पीड वाली वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कराई जाती है।
Hostgator Web Hosting कंपनी की तरफ से आपको वेब होस्टिंग आपको मात्र ₹99 प्रति माह के हिसाब से प्रोवाइड कराई जाती हैं।
WHY Hostgator

4 – A2 Hosting Web Hosting
A2 Hosting Web Hosting एक बहुत ही बेहतरीन और फास्टेड सरवर होस्टिंग कंपनी है।
A2 Hosting Web Hosting कंपनी पिछले सन 2001 से इंडिया में अपना वेब होस्टिंग सर्वर चला रही है।
और अभी तक इस कंपनी के इंडिया में लाखों यूजर्स मौजूद हैं। और साथ में इस कंपनी के सर्विस से सेटिस्फाइड भी हैं।
A2 Hosting Web Hosting कंपनी आपको बहुत ही पावरफुल वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड कराती है। और साथ में कंपनी की तरफ से आपको अच्छा कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाता है ।
इस वेब होस्टिंग कंपनी की स्टार्टिंग प्राइस ₹299 प्रति माह के हिसाब से स्टार्ट होती है।
WHY A2 HOSTING

5 – SiteGround Web Hosting
SiteGround Web Hosting कंपनी बहुत ही पुरानी और अच्छी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है।
यह कंपनी सन 2004 से सक्सेसफुली अपने यूजर को अच्छी सर्विस प्रोवाइड करा रही है।
अगर आप अपने वेबसाइट के लिए एक पावरफुल हुए होस्टिंग लेना चाहते हैं तो आपके लिए SiteGround Web Hosting एक अच्छी चॉइस हो सकती हैं।
साइटग्राउंड वेब होस्टिंग कंपनी अपने यूजर के लिए WordPress Hosting, Cloud Hosting, Dedicated Hosting सर्विस प्रोवाइड कराती है। इस कंपनी के इंडिया में 20 लाख से अधिक एक्टिव यूजर हैं।
इस कंपनी की हुए पोस्टिंग स्टार्टिंग प्राइस $3.95 प्रति माह के हिसाब से स्टार्ट होती हैं।
WHY SITEGROUND

Great post. I used to be checking constantly this blog and I am inspired!
Extremely helpful information particularly the remaining part
🙂 I handle such info a lot. I used to be seeking this certain info for a long time.
Thanks and best of luck.